4 साल बाद दिखे नेताजी फायदा नही तो हाथी का साथ छोड़ पंजे का सहारा लेकर विलुप्त हुए थे नेताजी
विधानसभा नजदीक आते समाजसेवी मुख्य अतिथि बनने चले नेताजी 4 साल हुए थे विलुप्त अब आई मऊगंज की याद
मऊगंज
शतरंज की खेल में मऊगंज में फस रहे नेताजी हाथी से पंजे मे सामिल हुये थे नेता जी फिर विलुप्त हुये नेता जी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही मुख्य अतिथि की होड़ मे सामिल होने लगे नेता जी जहा फायदा नेता जी का होता है दिखते वही है 4 साल बीत जाने के बाद नेता जी को याद आ रही मऊगंज जनता पूछती है नेता जी कहा विलुप्त हो गये थे हमने आपको 20,000 वोट दिये थे लेकिन 2,000 हजार वोट नही देंगे।
2018 में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद नेताजी ऐसे विलुप्त हुए दुबारा जनता के बीच नहीं दिखे यह वही नेता है जो बीएसपी पार्टी से मऊगंज विधानसभा में चुनाव लड़े थे जनता ने भरोसा किया और 20000 से ऊपर मत दिया लेकिन नेता जी ने विधानसभा चुनाव के बाद ऐसे विलुप्त हुए जैसे कांग्रेस पार्टी विलुप्त होती जा रही फिर हाथी का साथ छोड़ दे कांग्रेश पंजे का सहारा लेकर भोपाल में सदस्यता ग्रहण की सदस्यता ग्रहण करने के बाद से मऊगंज याद नहीं आया अब धीरे-धीरे मऊगंज याद आ रहा।