September 28, 2024

सतना: मेडिकल ऑफिसर डॉ. सर्वेश ने फ की जगह लिखा ‘श्री हरि’ और हिंदी में दवाएं

0

सतना

मध्य प्रदेश में अब एमबीबीएस की पढ़ाई हिन्दी में शुरू होने के साथ ही सतना जिले में मेडिकल आफिसर ने मरीज का प्रिस्क्रिप्शन हिन्दी में लिखा। कोटर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ मेडिकल आफिसर डॉ. सर्वेश सिंह ने यह प्रिस्क्रिप्शन लिखा है। गौरतलब है कि दो दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण में कहा था कि पर्ची में दवाइयां हिन्दी में ही लिखी जाएं तो हर्ज ही क्या है? इसे डॉ. सर्वेश ने अमलीजामा पहना दिया। मेडिकल आफिसर डॉ. सर्वेश के मुताबिक, पेट दर्द से पीड़ित रश्मि सिंह पहली पेशेंट थीं जो सोमवार को पीएचसी उपचार के लिए आई थीं। उन्हीं की ओपीडी पर्ची पर हिन्दी में दवाइयां लिखा गई। मेडिकल आफिसर ने पूरी केस हिस्ट्री भी हिन्दी में लिखी। साथ ही दवाइयों को लिखने से पहले आरएक्स की जगह श्री हरि का लिखा। इसके बाद दवाइयों को लिखने का सिलसिला शुरू हुआ। डॉक्टर ने प्रिस्क्रिप्शन पर 5 किस्म की दवाइयां लिखीं वो भी सभी हिन्दी में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed