ग्वालियर-मुरैना से आ रहे मावा-पनीर की कर रहे जांच
भोपाल
राजधानी में बीते दिनों क्राइम ब्रांच पुलिस के नेतृत्व में करीब 70 क्विंटल मावा जब्त किया गया था। जांच के बाद उसमें मिलावट पाए जाने के बाद से ही जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी मिलावटी खाद्य सामग्रियों को लेकर सक्रिय हो गए हैं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के आला अधिकारियों के निर्देश पर सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को शहर के आउटर मार्ग पर तैनात रहने और उन रूटों से आने वाले खान-पान के वाहनों की निगरानी के आदेश दिए गए हैं। खासकर ग्वालियर-मुरैना और चंबल इलाके से आने वाले मावे और पनीर की जांच पर विशेष कार्रवाई की बात कही गई है। दरअसल, त्योहारी सीजन में राजधानी में मिलावटी मावा और पनीर की सप्लाई बढ़ जाती है। ऐसे में मिलावटखोर अपने फायदे के लिए शहर में मिलावटी खाद्य सामग्री की सप्लाई करते हैं। इन पर सख्ती करने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने अपने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया है, ताकि शहर में ट्रेन और सड़क मार्ग से आने वाले मावे और पनीर की खेप की जानकारी उन तक पहुंचती रहे। दीवाली तक रोजाना आने वाले वाहनों पर निगाहें रखने और उनके निरीक्षण को लेकर आदेश जारी किए गए हैं। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि त्योहारी सीजन में बाहर से आने वाले मावा-पनीर की जांच जारी है। इसके अलावा शहर में खाद्य दुकानों पर भी विशेष अभियान चलाकर मिलावटी खाद्य सामग्रियों की जांच जारी है।