November 25, 2024

पटाखा व्यापारियों की 40 करोड़ की GST चोरी पकड़ाई

0

भोपाल

दीपावली पर्व के पहले प्रदेश के विभिन्न जिलों में पटाखा बेचने का कारोबार करने वाले व्यापारियों पर कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट टैक्स चोरी के मामले में एक्शन ले रहा है। अब तक प्रदेश भर में पौने दो सौ से अधिक कारोबारियों के ठिकानों पर जांच के बाद चालीस करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी जा चुकी है और छापे की कार्यवाही अलग-अलग जिलों में जारी है। विभाग द्वारा यह कार्यवाही टैक्स रिसर्च एन्ड एनालिसिस विंग के जरिये डाटा एनालिटिक्स का उपयोग कर की जा रही है। अब तक छह करोड़ रुपए से अधिक राशि जमा कराने की प्रक्रिया भी हो चुकी है। विभाग के अफसरों का जीएसटी चोरी के मामले में सबसे अधिक फोकस बड़े शहरों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर जिलों में है। इंदौर जिले में 12, जबलपुर में 8, भोपाल में 7 और ग्वालियर में 6, छिंदवाड़ा में 4 बड़े पटाखा कारोबारियों के यहां छापे पडेÞ हैं। यह कार्यवाही विभाग द्वारा माइनर मानिटरिंग के जरिये टैक्स चोरी में शामिल व्यवसायियों के डेटा एनालिटिक्स के आधार पर सेक्टर वाइज की जा रही है। रविवार को सतना जिले में दो दर्जन से अधिक व्यवसायियों के ठिकानों पर कार्यवाही की गई।

इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में इन पर हुई कार्रवाई
विभाग द्वारा की गई छापे की कार्रवाई के अंतर्गत अब तक इंदौर जिले में सतनाम फायर वर्क्स, क्लासिक फायर वर्क्स, सांई बाबा एजेंसी, श्री लक्ष्मी फायर वर्क्स, विजय ट्रेडर्स, संजय राखी एंड फटाका हाउस, खेमा फायर वर्क्स, प्रभु फायर वर्क्स, श्री सुंदरम एजेंसी, खेमा एजेंसी, रवि फायर वर्क्स, उज्जवला फायर वर्क्स पर कार्यवाही की गई है। जबलपुर जिले में तान्या एजेंसी, एम.के. ट्रेडर्स, जय दुर्गा स्पार्क्स, जय शांई बाबा स्पार्क्स, संस्कृति मार्केटिंग, मोहित ट्रेडिंग, स्वास्तिक ट्रेडर्स, प्रदीप मार्केटिंग में जांच के बाद कर चोरी मिली है। इसके अलावा भोपाल जिले में नेशनल फायर वर्क्स, आर.के. फटाका हाउस, महालक्ष्मी ट्रेडर्स, एम.पी. फायर वर्क्स, महादेव फायर वर्क्स, कालू फटाका सेंटर, आकाश फायर वर्क्स के यहां छापे में जीएसटी चोरी उजागर हुई है। ग्वालियर जिले में महाराजा केमिकल, गुरुकृपा फायर वर्क्स, मोनी ट्रेडर्स, आर.के. फायर वर्क्स, बांके बिहारी ट्रेडर्स, कैलादेवी फायर वर्क्स में छापामार कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *