September 23, 2024

आज 16 जुलाई से 31 जुलाई के बीच 6 दिन बैंक रहेंगे बंद

0

भोपाल
 जुलाई का आधा महीना खत्म हो चुका है और 15 दिन बचे है, ऐसे में अगर कोई बैंक संबंधित कोई भी काम है तो तुरंत निपटा लें, क्योंकि आज 16 जुलाई से 31 जुलाई के बीच करीब 6 दिन बैंक बंद (Bank Holidays in July 2022 ) रहने वाले है।इसमें सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग है। ये छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होती।

 

बैंकों के बंद होने से बैकिंग संबंधित जैसे चेकबुक, पासबुक, एटीएम और अकाउंट और ट्रांजेक्शन के काम प्रभावित हो सकते है, हालांकि ऑनलाइन (Online transaction) सेवाएं Google Pay, Phone Pay, Paytm,इंटरनेट बैंकिंग (Online Transfer) सेवाएं जारी रहेगी।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉलीडे की लिस्ट में Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts तीन कैटेगरी शामिल है। ।

Bank holidays in July 2022

  •     16 जुलाई: हरेला- देहरादून में बैंक बंद
  •     17 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  •     23 जुलाई: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
  •     24 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  •     26 जुलाई: केर पूजा- अगरतला में बैंक बंद
  •     31 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *