November 25, 2024

आतंकियों-ड्रग तस्करों पर बड़ा एक्शन,NCR से लेकर राजस्थान तक 40 जगहों पर NIA की रेड

0

नईदिल्ली

 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को आतंकवादियों और ड्रग तस्करों के बीच पनपते सांठगांठ के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। एनआईए ने देशभर में आतंक कनेक्शन को लेकर कई गैंगस्टरर्स के ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। आतंकवादियों, गैंगस्टरों और मादक पदार्थों (ड्रग्स) के तस्करों के बीच उभरते नेक्सस को खत्म करने के लिए आज को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जम्मू कश्मीर में आतंक को फैलाने के लिए विदेश से पैसा लाकर आतंकियों तक पहुंचाया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों की नजर इस नेटवर्क पर खास है। बीते हफ्ते एनआईए ने घाटी के शोपियां और रजौरी जिले के इलाकों में छापेमारी की थी।

40 से ज्यादा ठिकानों पर NIA के छापे

एनआईए की आज दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में 40 से अधिक अलग-अलग ठिकानों पर रेड चल रही है। इस कार्यवाही में टीमें शामिल है। बताया यह भी जा रहा है कि ज्यादातर रेड की लोकेशन हरियाणा, उत्तराखंड और पंजाब में है। हालांकि, दिल्ली में यह रेड बवाना इलाके में नीरज बवाना के ठिकानों पर है। अब तक इस रेड में गिरफ्तारी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक की छापेमरी में कई हथियार बरामद किए गए हैं।

    
बीते महीने 50 ठिकानों पर की थी छापेमारी

आपको बता दें कि इससे पहले 12 सितंबर को NIA ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर में 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी। इससे पहले 26 अगस्त को दिल्ली पुलिस ने दो मामले दर्ज किए थे। एनआईए ने जांच अपने हाथ में लेकर छापेमारी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed