November 25, 2024

वाल्मीकि समाज की बेटी का विदेश में शिक्षा हेतु हुआ चयन

0

धार
शहर के बाल्मीकि समाज की बेटी , अपूर्वा खोड़े ने विदेश रत्न प्राप्ति की जाने वाली उच्च शिक्षा योजना के अंतर्गत अपना चयन करवा कर धार नगर ही नही वरन मध्य प्रदेश का भी नाम रोशन किया हे । अपूर्वा  को यूनाइटेड किंगडम के स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर से अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु स्कॉलरशिप प्रदान की गई है ।   

मध्य प्रदेश के राजा भोज की नगरी की वाल्मीकि समाज की बेटी कुमारी अपूर्वा पिता दिनेश  खोड़े  यूनाइटेड किंगडम के स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर से मास्टर इन साइंटिफिक मैनेजमेंट ऑफ , सप्लाई चैन एंड लॉजिस्टिक विषय से उच्च शिक्षा प्राप्त करेगी । कुमारी अपूर्वा के बचपन में ही अपने पिता को खो देने के बाद उनकी माता श्रीमति  मंजू खोड़े स्व.दिनेश   खोड़े को परिवार के निर्वहन के लिए मेहनत करके देख भविष्य में अपने परिवार के लिए कुछ बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए सपने संजोए और उन्हें पूरा करने के लिए पूरी लगन के साथ अपनी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय धार एवं स्नातक की डिग्री धार के कॉलेज से पूरी की ,फिर विभिन्न स्त्रोतों से मार्गदर्शन प्राप्त करने के बाद मध्यप्रदेश शासन की विदेशी उच्च शिक्षा स्कॉलरशिप योजना अंतर्गत आवेदन दिया और अपनी मेरिट के आधार पर टॉप 50 में स्थान प्राप्त कर अपने सपनों को एक नई उड़ान देने के लिए अपने स्व.पिता एवं दादाजी मोहन लाल के सपनों को पूरा करने के लिए विदेश में शिक्षा प्राप्त करने हेतु जाकर परिवार को गौरवान्वित किया ।इस अवसर पर परिवार के रमेशचंद्र खोड़े ,महेंद्र ,संजय, शैलेंद्र, राजेश ,रविंद्र ,राहुल उनके भाई तुषार ,उदित और रितिक खोड़े तथा समस्त परिवार जनों ने एवं समाज के वरिष्ठ जनों सहित शहर के गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *