पॉलीथिन जब्त की तो दरोगा पर दुकानदार ने तान दिया चाकू
भोपाल
पिपलानी थाना क्षेत्र में ठेले पर पॉलीथीन चेक करने पहुंचे नगर निगम के दरोगा को चाकू दिखाकर धमकाने और चालानी रशीद कट्टा फाड़ने का मामला सामने आया है। दरोगा ने घटना की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने दरोगा की शिकायत पर ठेले का संचालन करने वाले आरोपी पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और धमकी देने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस के अनुसार चालीस क्वाटर झुग्गी के पास पिपलानी निवासी रमेश चौटेले पिता हरिलाल चौटेले (43) नगर निगम में दरोगा है। उन्होंने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि नगर निगम द्वारा दुकानदारों को पॉलीथीन का इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी गई है। इसके बावजूद दुकानदार दुकानों में पन्नी रखकर उसमें ग्राहकों को सामान दे रहे हैं। वे दुकानों की रुटीन चेकिंग पर स्टाफ के साथ निकले थे। शाम करीब पांच बजे वे सोनागिरी पर लगने वाले एक ठेले पर पहुंचे तो उनकी नजर पॉलीथीन पर पड़ी। उन्होंने दुकानदार अबरार से पॉलीथीन पर प्रतिबंध होने की बात करते हुए पॉलीथीन का इस्तेमाल करने के बारे में पूछा तो वह भड़क गया। उसने दुकान में रखा चाकू निकाल लिया और उन्हें धमकाने लगा। इस दौरान आरोपी ने उनके हाथ से चालान बनाने वाला रशीद कट्टा छीनकर फाड़ भी दिया।