केबीसी की हाट सीट पर पहुँचे भोपाल के दीपेश, जीती 12 लाख 50 हजार रुपये की रकम
भोपाल
भोपाल के रहने वाले दीपेश जैन सोमवार को लोकप्रिय टीवी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) में हाट सीट पर नजर आए। राजधानी के कुंजन नगर में रहने वाले दीपेश जैन करीब 20 साल से केबीसी की हाट सीट तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। यहां तक कि उन्होंने केबीसी की ट्यून भी मोबाइल पर रिंगटोन के रूप में लगा रखी थी। यह जानकारी उन्होंने बिग बी को दी। इस मौके पर आडियंस में उनकी पत्नी रूबी जैन भी मौजूद थी। उन्होंने इस गेम शो में 12 लाख 50 हजार रुपये जीतने में सफलता पाई।
वर्तमान में भोपाल के एक निजी न्यूज चैनल में कार्यरत दीपेश ने नवदुनिया से बातचीत में बताया कि केबीसी हाट सीट पर जाना मेरे लिए सपने जैसा था। अब जबकि मैं केबीसी में 12 लाख 50 हजार रुपये जीत चुका हूं। मैं ये रुपये इन्वेस्ट करूंगा। दीपेश ने बताया कि एंकरिंग के क्षेत्र में रहते हुए कई सेलिब्रिटीज, नेताओं का इंटरव्यू लिया है, लेकिन अमिताभ बच्चन के सामने बोलती ही बंद हो गई थी, लेकिन उन्होंने काफी सपोर्ट किया।