September 27, 2024

PM Kisan: अभी 4 करोड़ किसानों को नहीं मिली ₹2000 की किस्त

0

नई दिल्ली
 
PM Kisan news: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ई-केवाइसी (e-KYC) की अनिवार्यता के चलते करोड़ों किसानों इस बार किस्त से हाथ धोना पड़ेगा। किस्त जारी होने के दिन ही 2.50 करोड़ किसानों के खातों में किस्त नहीं भेजी गई। क्योंकि पिछली बार यानी 11वीं किस्त जब जारी की गई थी तो उस समय एक महीने के लंबे इंतजार के बाद 10 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में 2000-2000 रुपये पीएम ने भेजा गया था। और यह रकम  ₹21,000 करोड़ से अधिक थी।
 
इस बार सोमवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने 12वीं किस्त या अगस्त-नवंबर 2022 की किस्त जारी की । किस्त की कुल रकम घटकर ₹16000 रुपये रह गई है। यानी 5000 करोड़ रुपये कम। इस हिसाब से  2.50 करोड़ किसानों को किस्त नहीं मिली। बता दें पीएम किसान पोर्टल पर 12 करोड़ से अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं। रजिस्टर्ड किसानों की संख्या से तुलना करें तो अभी 4 करोड़ से अधिक किसान इस किस्त से वंचित हैं।
 
पीएम किसान योजना के निर्धारित प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक वर्ष अनिवार्य रूप से 5% लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन किया जाता है। कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने ट्विट किया है, पीएम-किसान योजना के तहत वित्तीय लाभ वेब-पोर्टल http://pmkisan.gov.in पर राज्य / संघ राज्य क्षेत्रों द्वारा अपलोड किए गए लाभार्थियों के 100% त्रुटि-मुक्त डेटा के आधार पर स्थानांतरित किया जाता है।"

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *