November 26, 2024

डैनियल क्रैग को जेम्स बॉन्ड जैसा सम्मान

0

हॉलीवुड स्टार डैनियल क्रेग को उनके आइकॉनिक केरेक्टर जेम्स बॉन्ड की तरह बड़े सम्मान के साथ नवाजा गया है। फिल्म और थिएटर में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें विंडसर कैसल में CMG पुरस्कार से सम्मानित किया गया। क्रेग को 'कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ सेंट माइकल और सेंट जॉर्ज' (सीएमजी) बनाया गया है।

आमतौर पर ये पुरस्कार ब्रिटेन की महारानी द्वारा असली जासूसों को दिया जाता है। मगर Daniel Craig ऐसे एक्टर बन गए हैं जिन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा गया है। महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय ने उन्हें यह सम्मान देकर राजघराने की परंपरा तोड़ी है।

CMG सम्मान से सम्मानित
अगर आपने इयान फ्लेमिंग की जेम्स बॉन्ड सीरीज देखी है तो ये बिल्कुल वही अवॉर्ड है जो उन्हें फिल्म में दिया गया था। रॉयल फैमिली के ट्विटर हैंडल से एक्टर को CMG सम्मान से सम्मानित करते हुए तस्वीर भी सामने आई है। जिसे देख फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।

चेस्टर के रहने वाले डेनियल क्रैग
इंग्लैंड के चेस्टर के रहने वाले डेनियल क्रैग को जेम्स बॉन्ड सीरीज के अलावा कैसिनो रॉयल और नो टाइम टू डाई जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने साल 1992 में द पावर ऑफ वन से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'ए किड इन किंग अर्थर कोर्ट', 'आवर फ्रेंड इन द नॉर्थ', 'एलिजाबेथ', 'लारा क्रॉफ्ट' और 'लायर केक' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *