September 27, 2024

SRH ने बताया भारत बनाम पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप मैच में कौन सी 5 बातें होंगी देखने लायक

0

नई दिल्ली

23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक महामुकाबला होने जा रहा है। ये मुकाबला किसी टूर्नामेंट का फाइनल नहीं, बल्कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच होगा, जो अपने आप में किसी महामुकाबले से बड़ा होता है। करीब एक लाख दर्शकों के बीच भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी। इसको लेकर तैयारी जारी है। इस बीच IPL की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने बताया है कि दोनों देशों के बीच होने वाले मैच में कौन सी पांच चीजें देखने लायक होंगी।

सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया है कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच में सबसे बड़ा फोकस विराट कोहली बनाम शाहीन अफरीदी होगा, जबकि दूसरी चीज भुवनेश्वर कुमार बनाम मोहम्मद रिजवान होगी। आईपीएल टीम SRH ने अपने तीसरी तस्वीर में बताया है कि दोनों टीमों के स्पिनर्स के प्रभाव पर सभी की निगाहें होंगी। भारत के पास युजवेंद्र चहल और पाकिस्तान के पास शादाब खान जैसे स्पिनर हैं।

एसआरएच ने अपने चौथे प्वॉइंट के रूप में पॉवर हिटर्स के बीच की लड़ाई पर फोकस करने की बात कही है, क्योंकि पाकिस्तान के पास हैदर अली और मोहम्मद नवाज हैं, जबकि भारत के पास दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या हैं। वहीं, आखिर में आईपीएल टीम ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को रखा है और कहा है कि इन दोनों के बीच इस हाईवोल्टेज मुकाबले में कप्तानी रणनीति पर भी दुनिया की निगाहें होंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *