महामुकाबले की फाइनल तैयारी, क्या टीम इंडिया खोज पाएगी इन सवालों का जवाब?
नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है, जहां टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन हो रहा है। हालांकि, भारत समेत 8 टीमों के अभी मुख्य मुकाबले शुरू नहीं हुए हैं और ये टीमें वॉर्म-अप मैचों के जरिए अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रही हैं। इसी कड़ी में आज भारतीय टीम को अपने आखिरी वॉर्म-अप मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ना है। इसके बाद भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा, जो महामुकाबला होगा।
ऐसे में महामुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल तैयारी करेगी, लेकिन कुछ सवालों के जवाब भारतीय टीम को चाहिए, जिनमें सबसे बड़ा सवाल है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की गेंदबाजी यूनिट क्या होगी। क्या भारत तीन तेज गेंदबाज, एक ऑलराउंडर और एक स्पिनर के साथ उतरेगा या फिर कुछ और रणनीति कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट अपनाते नजर आएंगे।
बल्लेबाजी यूनिट एक दम तैयार है। रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक का खेलना तय है, लेकिन इसके बाद नंबर सात पर अक्षर पटेल खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इनके बाद चार गेंदबाज खेलेंगे, लेकिन ये चार गेंदबाज कौन-कौन से होंगे, ये सबसे बड़ा सवाल है, क्योंकि सभी गेंदबाज इस समय लय में नजर आ रहे हैं।