Parle: देश का सबसे लोकप्रिय बिस्कुट ब्रांड पारले होने जा रहा है ग्लोबल
नई दिल्ली
भारत की सबसे बड़ी बिस्कुट निर्माता कंपनी पारले प्रोडक्ट्स (Parle Products) एक बड़े अधिग्रहण की योजना बना रही है। रिपोर्ट के अनुसार पोलैंड की जानीमानी बिस्कुट बनाने वाली कंपनी डॉक्टर गेरार्ड (dr Gerard) को खरीदने जा रही है। इसको लेकर पारले कंपनी ब्रिजप्वाइंट फर्म से बातचीत कर रही है। बता दें कि पोलैंड की इस बिस्कुल बनाने वाली कंपनी की कुल कीमत तकरीबन 1000-1200 करोड़ रुपए है। डॉक्टर गेरार्ड को फ्रांस की ग्रुप पोल्ट ने 2013 में खरीद लिया था। हालांकि उसवक्त यह साफ नहीं हो सका था कि कंपनी को कितनी कीमत पर खरीदा गया है।
रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर गेरार्ड को बेचने के लिए कंपनी की ओर से हूनिहन लोकी को नियुक्त किया गया था, लेकिन रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह यह डील रुकी हुई थी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह डील कहां तक पहुंची है। एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि शुरुआती दौर में पारले के सात कुछ चर्चा हुई थी लेकिन फिलहाल यह किसी निर्णायक अंजाम तक नहीं पहुंच सकी है। शुरुआती चर्चा में डॉक्टर गेरार्ड और पारले उत्पादन को लेकर चर्चा कर रहे थे, लेकिन ब्रिजप्वाइंट ने कंपनी को बंद करने का फैसला लिया है। ऐसे में अगर पारले इस कंपनी को खरीदती है तो यह कंपनी का पहला अधिग्रहण होगा।
एक शीर्ष इन्वेस्टमेंट बैंकर ने बताया कि बिस्कुट निर्माता कंपनियां अपने ब्रांड को बड़ा बनाने की लगातार कोशिश कर रही है। पारले इस सेक्टर में देश की दिग्गज कंपनी है, ऐसे में अगर यह अधिग्रहण होता है तो उसके पोर्टफोलियो में एक तैयार उत्पाद जुड़ जाएगा। डॉक्टर गेरार्ड को एक प्राइवेट इक्विटी कंपनी ने खरीदा था, यही वजह है कि पारले इसे खरीदने की इच्छुक है। अहम बात यह है कि पारले ने इससे पहले भारत में कोई अधिग्रहण नहीं किया है। कंपनी सीधे विदेशी कंपनी खरीदने जा रही है, ऐसे में यह काफी दिलचस्प है। गौर करने वाली बात है कि डॉक्टर गेरार्ड की शुरुआत 1993 में हुई थी, कंपनी 200 से अधिक किस्म के बिस्कुट बनाती है। वहीं पारले की बात करें तो यह कंपनी देश की सबसे भरोसेमंद एफएमसीजी ब्रांड है। हाल ही में आई कांतार इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पारले लगातार बिस्कुल बनाने वाली कंपनियों में पिछले 10 साल से शीर्ष पर है।