September 27, 2024

कोर्ट से भाग रहे खनिज अधिकारी लुणावत को भेजा जेल

0

रतलाम

छेड़छाड़ के मामले में बड़वानी के जिला खनिज अधिकारी संजय लुणावत को जेल भेज दिया गया है। दरअसल आठ माह पुराने रतलाम के एक मामले में लुणावत पर कार्रवाई हुई है, जब वे रतलाम में जिला खनिज अधिकारी पदस्थ थे। उन पर महिला ने अश्लील बातें करने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था, जिसको लेकर स्थानीय पुलिस ने जांच की थी और उसमें उनके खिलाफ कार्रवाई भी प्रस्तावित की गई थी। मंगलवार को पुलिस ने प्रकरण में चालान पेश करने के बाद लुणावत को 18 अक्टूबर को न्यायालय में उपस्थित होने का नोटिस भेजा था। लुणावत ने जिला न्यायालय में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योति राठौर के न्यायालय में पेश होने के बाद जमानत आवेदन दिया था। इस आवेदन को मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दिया था। तभी लुणावत न्यायालय से बाहर जाने लगे और वे कोर्ट से भागने की कोशिश कर रहे थे तभी पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। गौरतलब है कि लुणावत ने आठ माह पहले एक डंपर पकड़ा था। चालान भरकर उन्होंने डंपर छुड़ा लिया था। लुणावत ने प्रतिमाह 25 हजार रुपये रिश्वत देने पर उनके डंपर नहीं पकड़ने की बात कही। रुपए लेने के लिए बाजना रोड स्थित वरोठ माता मंदिर के पास बुलाया था। महिला पति के साथ 30 मार्च 2022 को कार से वहां पहुंची थी। वहां लुणावत ने पति को थोड़ी दूर पानी की बोतल लाने के लिए भेज दिया था। पति के जाने के बाद उसने छेड़छाड़ की थी। अश्लील बाते करते हुए महिला के पति से कहा था कि उनकी बात मानी तो रुपयों की जरूरत नहीं होगी। इसके बाद महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *