November 26, 2024

डेंगू के 2 दर्जन मरीज अस्पताल में भर्ती

0

भोपाल

राजधानी में तेजी से डेंगू पैर पसार रहा है। आलम यह है कि डेढ़ माह में 150 मरीज सामने आ चुके हैं। करीब दो दर्जन से अधिक मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इस समय सबसे ज्यादा मरीज कोलार क्षेत्र में लगातार मामले सामने आ रहे हैं, प्रियंका नगर में पार्क के लिए खाली पड़ी जमीन पर जमा पानी में डेंगू का लार्वा पनप रहा है। ऐसी स्थिति नर्मदापुरम रोड की है, यहां की कई कॉलोनियों में खाली पड़े या निमार्णाधीन प्लॉटों में पानी भरा हुआ है। वहीं इंद्रपुरी स्थित हॉस्टल में एक दो दिन छोड़कर डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। यहां बाहर से जो छात्र आ रहे हैं उनमें डेंगू के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। इसके अलावा एमपी नगर, बीएमएचआरसी, बैरागढ़ चीचली में डेंगू के केस बढ़ रहे हैं।

0 3 लाख घरों का सर्वे करने का दावा
शहर में कुल 51 टीमें घर-घर जाकर डेंगू लार्वा सर्वे कर रही हैं। साल 2022 के अब तक के साढ़े 9 महीनों में भोपाल के लगभग तीन लाख घरों का सर्वे किया जा चुका है। इनमें से करीब 14 हजार घर ऐसे हैं, जहां डेंगू लार्वा मिला है। लार्वा मिलने पर तत्काल उसे मौके पर नष्ट करने का कार्य सर्वे दलों द्वारा किया जाता है। जिन घरों में एक से अधिक बार लार्वा मिला है, उन पर जुर्माने की कार्रवाई भी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *