नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की घोषणा- सभी नए राष्ट्रीय राजमार्गों पर बनेंगे हेलीपैड
नई दिल्ली
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नागरिक उड्डयन मंत्री के एक सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में बनने वाले सभी नए राष्ट्रीय राजमार्गों में आपात स्थिति के दौरान तत्काल निकासी के लिए हेलीपैड बनाए जाएंगे।
राजमार्गों पर होने चाहिए हेलीपैड- सिंधिया
एक कार्यक्रम के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, हमने सड़क परिवहन मंत्रालय के साथ बातचीत की थी। जिसमें हमने कहा था कि सभी नए राजमार्गों के साथ-साथ हेलीपैड होने चाहिए ताकि बुनियादी ढांचा तैयार हो सके। राष्ट्रीय राजमार्गों पर हेलीपैड आपात स्थिति के दौरान तत्काल निकासी में मदद मिलेगी। बता दें कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया गया था और इस कार्यक्रम में उड्डयन-मंत्रालय" नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
ATF पर वैट कम करने का किया आग्रह
इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 8 राज्यों के बीच पश्चिम बंगाल, दिल्ली और पंजाब से टियर- II, टियर- III शहरों में हवाई संपर्क की सुविधा के लिए एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर वैट कम करने का आग्रह किया था। मंत्री ने असम, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान, बिहार और पंजाब सरकारों से अपने राज्यों में नागरिक उड्डयन क्षेत्र के विकास के लिए एटीएफ पर वैट कम करने का भी अनुरोध किया था। सिंधिया ने एटीएफ पर वैट कम करने पर इन 8 राज्यों में हवाई जहाज की कनेक्टिविटी बढ़ाने का भी वादा किया है।
8 राज्यों से किया आग्रह
सिंधिया ने यहां राष्ट्रीय राजधानी में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नागरिक उड्डयन मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, मैं आपसे (8 राज्यों से) विनम्रता से एटीएफ पर वैट कम करने का आग्रह करता हूं। मैं आपसे आपके राज्यों में हवाई जहाज की कनेक्टिविटी बढ़ाने का भी वादा करता हूं। मंत्री ने कहा, इस मुद्दे पर 12 राज्यों की दूरदृष्टि थी और उन्होंने कई महीने पहले एटीएफ पर वैट कम कर दिया था। इसलिए उन्होंने अपने राज्यों की यात्रा बढ़ा दी थी क्योंकि हवाई जहाज वहीं जाएंगे जहां कच्चा माल सस्ता होगा और एटीएफ का गठन एयरलाइन क्षेत्र की कुल लागत का 45-50 प्रतिशत के बीच होता है।
ATF में आई 20 फीसदी की कमी
सिंधिया ने अपने संबोधन में कहा कि इन 12 राज्यों का एटीएफ 1-4 फीसदी और 26 राज्यों का एटीएफ 20-30 फीसदी था। पिछले डेढ़ साल में एटीएफ का ग्राफ 53,000 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़कर 1.40 लाख रुपये प्रति किलोमीटर हो गया है। सिंधिया ने कहा, पिछले कुछ महीनों में एटीएफ में करीब 20 फीसदी की कमी आई है लेकिन एयरलाइन क्षेत्र का सबसे अधिक लागत प्रभावित हिस्सा अभी भी एटीएफ है। मंत्री ने यह भी कहा कि कैसे कोविड -19 महामारी के दौरान नागरिक उड्डयन विभाग सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र रहा है। विमानों के देर से चलने, हवाई अड्डों पर लंबी कतारों और सामान के लापता होने के कारण दुनिया भर में यात्रियों को हो रही कई समस्याओं पर विचार करते हुए सिंधिया ने कहा, मुझे खुशी है कि भारत निर्बाध रूप से सहयोग कर रहा है।
भारत ने बनाया एक नया रिकार्ड
सिंधिया ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नागरिक उड्डयन मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन के समापन समारोह में कहा, प्री-कोविड, भारत का रिकार्ड प्रति दिन लगभग 4 लाख यात्रियों का था। हमने उस रिकार्ड को दो बार तोड़ा, इस साल अप्रैल में और दूसरा कुछ दिन पहले। हमने इस बार प्रतिदिन 4.07 लाख से 4.1 लाख यात्रियों के बीच एक नया रिकार्ड हासिल किया है। उन्होंने कहा, यह एक नया रिकार्ड है जिसे भारत ने कोविड के बाद के परिदृश्य के दौरान बनाया है।