November 27, 2024

एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस के साथ डिनर करेंगे शरद पवार, BMC चुनाव से पहले MCA पर सियासत

0

मुंबई
महाराष्ट्र में अंधेरी पूर्व सीट पर उपचुनाव और बृह्नमुंबई महानगरपालिका चुनाव के चलते सियासी गतिविधियां तेज हैं। अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के 'डिनर प्लान' ने चर्चाएं बढ़ा दी हैं। खबर है कि वह राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ बुधवार को भोजन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं। खास बात है कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव नजदीक हैं। हालांकि, इस रात्रि भोज को लेकर दोनों ही पक्ष राजनीति से दूरी की बात कर रहे हैं। साथ ही उनका कहना है कि अलग-अलग राजनीति दलों के कई नेता क्रिकेट का जश्न मनाने के लिए साथ आ रहे हैं। खास बात है कि मुंबई में बीएमसी चुनाव भी होने हैं। इससे पहले अंधेरी पूर्व की सीट पर उपचुनाव होंगे।
 
रिपोर्ट में भाजपा सूत्रों के हवाले से बताया गया, 'मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और राकंपा अध्यक्ष शरद पवार अन्य लोगों के साथ बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम के गरवारे क्लब में डिनर करेंगे।' एक रिपोर्ट के अनुसार, फडणवीस के एक करीबी ने कहा, 'एमसीए को प्रतिष्ठित एसोसिएशन है और फडणवीस और पवार की रात्रि भोज की योजना एमसीए से जुड़ी है। यह पूरी तरह खेल की बात है। ऐसे मामलों में राजनीति न देखें।'
 शिंदे खेमे के मंत्री, विधायक नीत पैनल ग्राम पंचायत चुनाव में हारे
सीएम शिंदे की अगुवाई वाले  शिवसेना गुट के विधायक भरत गोगावाले और राज्य सरकार के मंत्री उदय सामंत के नेतृत्व वाले पैनल को उनके पैतृक गांवों में हुए ग्राम पंचायत चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि इसके अलावा सत्तारूढ़ भाजपा ने स्कूली शिक्षा मंत्री और शिंदे खेमे के सदस्य दीपक केसरकर के गृह जिले सिंधुदुर्ग में तीन ग्राम पंचायत सीट पर जीत हासिल की है। यहां चौथी सीट उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना को मिली है। रविवार को हुए 1,079 ग्राम पंचायतों के चुनाव परिणाम सोमवार को घोषित किए गए।
भाजपा ने सोमवार को सबसे अधिक 397 ग्राम पंचायत सीट जीतने का दावा किया और कहा कि शिंदे नीत 'बालासाहेबांची शिवसेना' के साथ उनकी संयुक्त सीटों की संख्या 478 पहुंच गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *