एशिया कप न्यूट्रल जगह कराने पर शाहिद अफरीदी ने दी प्रतिक्रिया, जय शाह पर उठाया ये सवाल
नई दिल्ली
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने बीसीसीआई के सचिव जय शाह के उस बयान की टाइमिंग पर सवाल उठाया है जिसमें उन्होंने कहा था कि एशिया कप 2023 न्यूट्रल जगह पर खेला जाएगा। अफरीदी ने भारत में मौजूदा क्रिकेट प्रशासन के अनुभव पर भी सवाल उठाया है। बीसीसीआई की 91वीं एनुअल जनरल मीटिंग में शाह ने कहा था कि अगले साल का एशिया कप एक न्यूट्रल जगह पर खेला जाएगा।
जय शाह का बयान
जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के चीफ भी हैं। अगले साल का एशिया कप पाकिस्तान में खेला जाना था। शाह ने इस पर एएनआई से बात करते हुए कहा, हमारे पास एशिया कप 2023 है जो न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाना है। यह सरकार तय करती है कि हमारी टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं तो इस बारे में हम क्या कमेंट करें, लेकिन अगर एशिया कप 2023 की बात है तो यह तय हुआ है कि प्रतियोगिता एक न्यूट्रल जगह पर रखी जाएगी।
अफरीदी ने उठाया सवाल
शाह के इस कमेंट के कुछ घंटे बाद शाहिद अफरीदी ने ट्विटर पर बीसीसीआई सचिव और एसीसी पर सवाल उठाते हुए कहा- जब दो टीमों के बीच में पिछले 12 महीनों से अच्छा माहौल सेट हो चुका है और उसने इन दोनों देशों में फील गुड फैक्टर को भी स्थापित किया है तो क्यों बीसीसीआई के सचिव ने T20 वर्ल्ड कप मैच से पहले इस तरह का बयान दिया है? यह दिखाता है कि भारत में क्रिकेट प्रशासन में अनुभव की कमी है।