राजधानी में भी सघन स्वच्छता अभियान पर हुआ कार्यक्रम
रायपुर
भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल द्वारा प्रायोजित स्वच्छ भारत राज्य स्तरीय स्वच्छता अभियान के अंतर्गत पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के संगठन व्यवस्था में विगत दिनों राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नगर पालिक निगम के साथ मिलकर सघन स्वच्छता अभियान की शुरूआत कुलपति डा.के एल वर्मा,कार्यक्रम समन्वयक नीता बाजपेयी,अपर आयुक्त श्री चंद्रवंशी स्वच्छ भारत के नोडल अधिकारी श्री प्रधान की अगुवाई में किया गया । यह अभियान सिटी कोतवाली से शुरू होकर मालवीय रोड गोल बाजार सदर बाजार शारदा चौक आरडीए एमजी रोड होते हुए जय स्तंभ चौक पर समाप्त हुई.
समापन कार्यक्रम में क्षेत्रीय निर्देशक कबीर, नगर पालिक निगम कमिश्नर मयंक चतुवेर्दी, आयुक्त स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी श्री प्रधान एवं नगर पालिक निगम की पूरी टीम साथ में थे। स्वागत उद्बोधन में डॉक्टर नीता बाजपेई ने कहा कि स्वच्छता अभियान पूरे देश में चल रहा है रायपुर में भी अभियान 1 अक्टूबर से शुरू हुआ है 31 अक्टूबर तक चलेगा .नगर पालिक निगम के कमिश्नर मयंक चतुवेर्दी ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा यह कार्य अलग से दिखाई देता है नगर पालिक निगम का सहयोग एनएसएस को हमेशा रहेगा। क्षेत्रीय निर्देशक कबीर ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं महात्मा गांधी के विचारों को बताते हुए कहा कि जहां स्वच्छता रहती है वहां ईश्वर निवास करते हैं। कुलपति वर्मा ने अपने वक्तव्य में स्वयं सजे वसुंधरा सवार देकर लक्ष्य गीत को बताते हुए कहा कि सबसे पहले स्वच्छता के प्रति स्वयं जागरूक होकर समाज को जागरूक करें। इस कार्यक्रम के दौरान नगर पालिक निगम से श्री गुप्ता ने अपशिष्ट का उचित निपटारा हेतु मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपिका अयोध्या व आभार प्रदर्शन सुनीता चंसोरिया ने किया कार्यक्रम में नगर पालिक निगम की पूरी टीम एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा कार्यक्रम अधिकारी शामिल रहे।