मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत हितग्राहियों के शत्-प्रतिशत् सेचुरेशन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए-कलेक्टर
टीएल बैठक में कलेक्टर ने की मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के प्रगति की समीक्षा
अनूपपुर
विकास, जन कल्याण और सुराज के प्रतिबद्धता के लिए संकल्पित राज्य सरकार द्वारा 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर 2022 तक चलाए जा रहे चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं में शत्-प्रतिशत् सेचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके तहत प्राप्त आवेदनों का शत्-प्रतिषत् निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में समय-सीमा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी तथा तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी व मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत चिन्हांकित हितग्राहीमूलक योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता, पीएम स्वनिधि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं, दिव्यांग के लिए संचालित आर्थिक सहायता योजना, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण, आयुष्मान भारत, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत भवन संनिर्माण श्रमिकों का पंजीयन, आहार अनुदान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंषन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (कमर्शियल बैंकों के माध्यम से) की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली तथा सर्व संबंधित अधिकारियों को शत्-प्रतिशत् प्रकरणों का निराकरण करने व पात्र हितग्राहियों को योजनांतर्गत स्वीकृति प्रदान करते हुए पोर्टल में फीडिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही को प्रदान कर इन योजनाओं में शत्-प्रतिशत् सेचुरेशन लाया जावे, ताकि कोई भी पात्र हितग्राही संबंधित योजना के लाभ से वंचित न रहे।
बैठक में अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को लाईसेंसधारियों द्वारा पटाखें की दुकान लगाए जाने वाले स्थान में सुरक्षा मानक तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था का अवलोकन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए फायर ब्रिगेड, चिकित्सा, एम्बुलेंस तथा हॉस्पिटल आदि व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाए व संबंधित कर्मचारियों को एलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए जांए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को पर्व के दौरान विशेष चौकसी के निर्देश दिए गए।