10 देशों के एंबेसडर-निवेशकों से CM की टेक्सटाइल पर राउंडटेबल टॉक…
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अगले साल होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले निवेशकों से संवाद के लिए दिल्ली और मुंबई के दौरे पर रहेंगे। दिल्ली में गुरुवार को सीएम चौहान की मध्यप्रदेश में टेक्सटाइल एवं कपड़ा उत्पादन सेक्टर में निवेश के अवसरों पर चर्चा हो रही है। वे यहां विभिन्न देशों के राजदूतों व अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं। प्रदेश में निवेश को लेकर होने वाली राउंड टेबल चर्चा में उद्योगति व कम्पनियों के प्रतिनिधि शामिल हैं।
सीएम चौहान की जिन देशों के राजदूतों व प्रतिनिधियों से मुलाकात हो रही है, उसमें डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा एम्बेस्डर नेपाल, ताकेहिरो त्सुचिया काउंसलर जापान, डेनियल कोहलर लीटे व्यापार अनुभाग प्रमुख ब्राजील, कमलेश शशि प्रकाश उच्चायुक्त फिजी, पैट्रिक मारुजस आर्थिक व वाणिज्यिक काउंसलर हंगरी, ईवा कोपेका आर्थिक व वाणिज्यिक काउंसलर चेक गणराज्य, मो क्याव अंग राजदूत म्यांमार, पेट्रेट होंगटोंग राजदूत थाइलैण्ड, डॉ. दो थान हे डीसीएम वियतनाम, डॉ जुक्का होलप्पा वाणिज्यिक काउंसलर फिनलैंड के नाम शामिल हैं।
राउंड टेबल चर्चा में शामिल हैं ये उद्योगपति
सीएम चौहान के साथ टेक्सटाइल राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस में जिनसे चर्चा हो रही है, उनमें श्रेयस्कर चौधरी एम.डी. प्रतिभा सिंटेक्स, सिद्धार्थ अग्रवाल एम.डी. व सुधीर अग्रवाल अध्यक्ष सागर मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड, शिव गणपति व प्रभात सिन्हा प्रबंध संचालक गोकुलदास एक्सपोर्ट्स, आर. राजकुमार प्रबंध संचालक और धीरेंद्र मालानी हेड प्रोजेक्ट बेस्ट कॉर्प, दीनबंधु त्रिवेदी संस्थापक व हेतल त्रिवेदी निदेशक न्यूजीलैंड सीजनल वियर प्रा. लि., गौतम नायर प्रबंध संचालक मैट्रिक्स क्लोदिंग प्रा. लि., उदय पाठक व दीपिका राणा निदेशक ली एण्ड फंग, वल्लभ महाजन अधिकृत निदेशक व सुब्रमण्यम कुमार और गोविंद राज तथा अनुराग महाजन निदेशक लक्ष्मीनाथ कल्पना मिल्स प्रा. लि. शामिल हैं। इनके साथ ही आलोक कुमार गुप्ता व अखिलेश कुमार गुप्ता और कोपल कुमार गुप्ता निदेशक टीकमशाह दुलीचंद नेचुरल फाइबर्स लिमिटेड, सुचिता ओसवाल जैन उपाध्यक्ष व नीरज जैन संयुक्त प्रबंध निदेशक वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड, रवि पोद्दार प्रबंध निदेशक बुरहानपुर टेक्सटाइल्स लिमिटेड, वेदांत मित्तल, बुरहानपुर टेक्सटाइल्स लिमिटेड, राहुल अग्रवाल डायरेक्टर आफ आपरेशन्स वैक्मेट इंडिया लिमिटेड निवेश को लेकर अपनी बातें रख रहे हैं।