पुणे में सेप्टिक टैंक की सफाई करने वाले 2 सफाई कर्मियों की मौत, 1 लापता
पुणे (महाराष्ट्र)
पुणे शहर के वाघोली इलाके में एक निजी सोसायटी के सेप्टिक चैंबर की सफाई के दौरान दो लोगों की मौत हो गयी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि पुणे, महाराष्ट्र में दो सफाई कर्मचारियों की जान चली गई, जबकि एक लापता हो गया। यह घटना एक हाउसिंग सोसाइटी में हुई, उन्होंने कहा कि एक और कार्यकर्ता के टैंक के अंदर फंसने की संभावना है।
कुल तीन कर्मचारी कर रहे थे काम
अधिकारी ने कहा, 'यहां के लोग कह रहे हैं कि कुल तीन कर्मचारी थे। हमने टैंक के बाहर तीन जोड़ी जूते भी देखे, इसलिए तीसरे कर्मचारी की तलाश की जा रही है।' अधिकारियों ने बताया 'पीड़ित 18 फीट गहरे जल निकासी-सह-सेप्टिक टैंक में काम कर रहे थे। पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के दमकल विभाग के एक अधिकारी ने हमें घटना के बारे में सुबह 7 बजे बताया और वहां पहुंचने के बाद, हमने दो श्रमिकों के शव निकाल लिए है।'
हाउसिंग सोसाइटी में सेप्टिक चैंबर की कर रहे थे सफाई
यह दुखद घटना उस समय हुई जब मजदूर एक हाउसिंग सोसाइटी में सेप्टिक चैंबर की सफाई कर रहे थे। पुणे मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएमआरडीए) के अधिकारियों के मुताबिक, ये लोग पुणे के वाघोली इलाके में एक निजी सोसायटी के सेप्टिक चैंबर की हाथ से सफाई कर रहे थे।