September 25, 2024

22वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 28 से 31 तक

0

रायपुर

लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा जारी पत्र अनुसार 22वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक तिल्दा रायपुर में आयोजित है। जिसमें कुल 5 संभाग के प्रत्येक जोन से 91 बालक एवं 91 बालिका के हिसाब से सभी संभाग से कुल 910 बालक-बालिका एवं लगभग 200 कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारियो के भाग लेने की संभावना है।

कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा के सफल संचालन हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को आवश्यकतानुसार आवास एवं खेल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, आयुक्त नगर पालिक निगम को आवास एवं खेल परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था और पेयजल की व्यवस्था, खाद्य नियंत्रक को पर्याप्त गैस सिलेंडर की व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवास एवं खेल परिसर में आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था, उप संचालक जनसंपर्क विभाग को प्रतियोगिता के व्यापक प्रचार-प्रसार की व्यवस्था, निर्देशक दूरदर्शन एवं आकाशवाणी को उद्घाटन समापन एवं प्रतिदिन खेलों का कवरेज की व्यवस्था करने की जिम्मदारी सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *