राज्यसेवा और वनसेवा परीक्षा-2021 का परिणाम जारी
इंदौर
मप्र लोकसेवा आयोग (पीएससी) ने राज्यसेवा व राज्यवन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के नतीजे गुरुवार शाम जारी कर दिए। इसी साल 19 जून को पीएससी ने राज्यसेवा के कुल 290 पदों व वनसेवा के 63 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हुई थी। पीएससी ने जारी नतीजे में नए फार्मूले के आधार पर एक मुख्य सूची जिसमें 87 प्रतिशत अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। जबकि एक प्रावधिक सूची जारी की गई है। इसमें 13-13 प्रतिशत सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। पहली बार ईडब्ल्यूएस को न्यूनतम अंकों में छूट देने के कारण कटआफ में भी 6 अंकों की राहत मिलती दिखी है।
राज्यसेेवा परीक्षा में मुख्य सूची में 6509 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है। जबकि प्रावधिक सूची में कुल 4002 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है। इसमें 2290 अनारक्षित श्रेणी के व शेष 1712 ओबीसी से हैं। इसी तरह वनसेवा परीक्षा के लिए 1206 उम्मीदवार मुख्यसूची में और 569 उम्मीदवार प्रावधिक सूची में रखे गए हैं। इस प्रावधिक सूची मेें 289 अनारक्षित और 280 ओबीसी वर्ग से हैं।पीएससी ने ताजा नतीजें में सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से पिछड़ों को भी लाभ देते न्यूनतम अर्ह अंकों में 10 प्रतिशत की छूट प्रदान की है।