सीएम शिवराज पुणे में उद्योगपतियों निवेशकों से मिले
भोपाल
दिल्ली में राजदूतों और उद्योगपतियों से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिये निवेश को लेकर राउंड टेबल चर्चा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पुणे में हैं। यहां मुख्यमंत्री चौहान इंटरेक्टिव सेशन आन इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी इन मध्यप्रदेश कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने यहां मध्यप्रदेश में इंडस्ट्री एवं इन्वेस्टमेंट को लेकर उद्योगपतियों से मुलाकात कर और इंदौर में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए न्यौता दिया। इस दौरान औद्योगिक निवेश और प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी मौजूद रहे।
पुणे प्रवास के दौरान सीएम शिवराज आज विभिन्न उद्योगपतियों के साथ वन टू वन मीटिंग करेंगे। इसमें कोबी शोनी कन्सूल जनरल आॅफ इजराईल, बाबा कल्याणी भारत फोर्ज लिमिटेड, किर्लोस्कर ब्रदर लिमिटेड के संजय किर्लोस्कर, अश्विनी मल्होत्रा प्रबंध निदेशक वीकफील्डस फूड्स प्रा.लिमिटेड से वन टू वन करेंगे। इसके साथ ही जिन अन्य उद्योगपतियों से मुलाकात होना है, उनमें डिएगो ग्रेफी पियाजियो व्हीकल्स इंडिया प्रा.लिमिटेड, रवि पंडित प्रबंध निदेशक केपीआईटी टेक्नोलॉजी लिमिटेड आदि दिग्गज शामिल हैं।