गौतम गंभीर की भविष्यवाणी, इस खिलाड़ी का प्लेइंग XI में चयन भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है
नई दिल्ली
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का अभियान शुरू होन से पहले एक्सपर्ट्स भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। इस कड़ी में भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज और दो बार के वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भी अपनी राय दी। गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले महामुकाबले के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन का चयन किया और इसमें उन्होंने ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक की जगह दी। भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर पिछले कुछ समय से यह बहस चल रही है कि दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत में से किसे खिलाएं। कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने ऐसे में कार्तिक पर भरोसा जताया और इस खिलाड़ी ने कई मौकों पर टीम के इस फैसले को सही भी साबित किया।
मगर गंभीर का मानना यह है कि ऑस्ट्रेलिया में दिनेश कार्तिक को खिलाना भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में उन्हें ऋषभ पंत को मौका देना चाहिए। गंभीर ने अपनी इस बात को समझाते हुए कहा कि कार्तिक ने अभी तक यह दिखाया है कि वह आखिरी कुछ ओवर में बल्लेबाजी कर सकते हैं, मगर जल्दी विकेट गिर जाते हैं तो वह कारगर साबित होंगे या नहीं इसका किसी को नहीं पता। इस वजह से गंभीर चाहते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में पंत को जगह मिले। बात करते हुए गंभीर ने इस मुद्दे पर कहा 'मेरी प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत नंबर 5 पर खेलेंगे, वहीं हार्दिक नंबर 6 और अक्षर पटेल नंबर 7 पर आएंगे। लेकिन हमने जो प्रैक्टिस मैच में देखा उसके हिसाब से दिनेश कार्तिक खेलेंगे। लेकिन आप 10 गेंदों के लिए एक खिलाड़ी का चयन नहीं कर सकते।'
उन्होंने आगे कहा 'आपको उस खिलाड़ी का चयन करना चाहिए जो 5वें या 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी कर सके। लेकिन दिनेश कार्तिक ने ऐसी कोई मंशा नहीं दिखाई। उन्होंने और टीम मैनेजमेंट ने दिखाया कि वह बस आखिरी के दो तीन ओवर में ही बल्लेबाजी करेंगे और यह ऑस्ट्रेलिया में खतरनाक साबित हो सकता है। अगर आप यहां जल्दी विकेट खो देते हैं तो आपको अक्षर पटेल को ऊपर भेजना होगा क्योंकि आप हार्दिक पांड्या को जल्दी नहीं लाना चाहेंगे। इस वजह से मैंने अपनी प्लेइंग इलेवन में पंत का चयन किया। लेकिन ऐसा नहीं होगा।'