संगोष्ठी के माध्यम से युवाओं को मिलेगी दिशा: प्रो.(डाॅ.) संजय तिवारी
29 रिसर्च पेपर प्रस्तुत किये गए राष्ट्रीय संगोष्ठी में
भोपाल
मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा 'उद्यमिता विकास और रोजगार' विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें प्रथम दिवस 156 एवं द्वितीय दिवस 152 प्रतिभागीयों ने भाग लिया, उक्त संगोष्ठी में 29 शोध पत्रों का वाचन भी किया गया। जिसमें अन्तराष्ट्रीय वक्ता डाॅ. बेलेसा फिलिपिन, डाॅ. सिफियू टूवे नाइजीरिया से एवं फेरिल ईरमा इंडोनेशिया ने भी भाग लिया। संगोष्ठी के सफल आयोजन हेतु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डाॅ.) संजय तिवारी ने कहा कि उद्यमिता विकास एवं रोजगार विषय पर आयोजित संगोष्ठी के माध्यम से युवाओं को एक सफल उद्यमी बनने की प्रेरणा मिलेगी।
कुलसंचिव डॉ एल.एस. सोलंकी ने सफल संगोष्ठी के आयोजन के लिए सभी को बधाई दी। संगोष्ठी संयोजक डाॅ. देवेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि संगोष्ठी के उदघाटन सत्र् के मुख्य अतिथि एवं वक्ता प्रो. राजकुमार आचार्य, कुलपति अवधेश प्रताप सिंह, विश्वविद्यालय रीवा, विशेष अतिथि एवं वक्ता श्रीमती अनुराधा सिंघई, निदेशक, उद्यमिता विकास केन्द्र भोपाल थे। अध्यक्षता भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डाॅ.) संजय तिवारी ने की। डाॅ. किशोर जाॅन की अध्यक्षता एवं डाॅ. रतन सूर्यवंशी के मुख्य आतिथ्य में शोध पत्रों का वाचन संपन्न हुआ। डाॅ. शैलन्द्र सिंह के द्वारा रिपोर्टिंग एवं आभार प्रदर्शन डाॅ. राजेश मिश्रा द्वारा किया गया। संगोष्ठी में डाॅ. साधना बिसेन, डाॅ. स्मिता राजन, एवं डाॅ. चंदन महेशकर आदि उपस्थित रहे।