रीवा जिले में भीषण बस हादसा, 15 की मौत दिवाली पर जा रहे थे घर
रीवा
रीवा जिले में नेशनल हाईवे-30 सोहागी पहाड़ पर बीती रात में भीषण बस हादसा हुआ। इसमें 15 लोगों की मौत हो गई, 40 यात्री घायल हैं। घटना के बाद तीन लोग बस और ट्राले के बीच में फंस गए थे। बस में सवार सभी लोग हैदराबाद में नौकरी करते हैं और दीपावली मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर अपने घर लौट रहे थे। एसपी रीवा नवनीत भसीन ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 11 बजे सोहागी पहाड़ में हादसा हुआ है। यूपी पासिंग की बस हैदराबाद से जबलपुर से रीवा के रास्ते प्रयागराज होती हुई गोरखपुर जा रही थी। बस के आगे चल रहे ट्राले ने अचानक ब्रेक लगा दिए और बस ट्राले में जा घुसी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ से बात की है और मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए की सहायता और घायलों को दस-दस हजार रुपए देने की घोषणा की है।
सोती रही 5 जिलों की पुलिस
बस में 80 से 100 के बीच यात्री थे। यह बस महाराष्टÑ के बाद सिवनी, जबलपुर, कटनी, सतना होते हुए रीवा जिले में पहुंची थी। इस दौरान किसी भी जिले की पुलिस की नजर इस ओवर लोड बस पर नहीं पड़ी।