September 25, 2024

मप्र के बड़वानी तथा खरगोन जिलों में गांजे के करीब एक करोड़ रुपए के पौधे किये जब्त

0

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद प्रदेश पुलिस नशे पर नकेल कसने के लिए पूरी ताकत के साथ जुटी हुई है। इसी क्रम में बड़वानी और खरगौन जिलों की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। दोनों जिलों में करीब एक करोड़ रुपए के गांजे के पौधे जब्त किये गए हैं। बड़वानी में यह कार्यवाही एसपी दीपक शुक्ला और खरगौन में एसपी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में की गई।

मध्यप्रदेश के बड़वानी तथा खरगोन जिलों में विभिन्न फसलों के बीच उगाए गए एक करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के गांजे के पौधे जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बड़वानी के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र के बोरली तथा कालापाट ग्रामों के महाराष्ट्र सीमा से लगे पांच खेतों में दबिश देकर 57 लाख रुपए मूल्य के 5 क्विंटल 44 किलोग्राम गांजे के पौधे जब्त किए गए। उन्होंने बताया कि कालापाट के नान सिंह और बेचान को गिरफ्तार किया गया है, जबकि विक्रम फरार होने में सफल रहा। इसी तरह खरगोन के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि चैनपुर थाना क्षेत्र के झुमकी और रायलबेड़ा के खेतों में दबिश देकर 45 लाख रुपए मूल्य के साढ़े चार क्विंटल गांजे के पौधे जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि झुमकी के हीरालाल रावत और रायल बेड़ा के रेम सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *