September 24, 2024

कमरा बंद होने से लपटें नहीं निकलीं, दमघोंटू धुएं में उखड़ गईं पूर्व आईजी दिनेश चंद्र पांडेय की सांसें

0

लखनऊ
 
रिटायर आईपीएस और चर्चित गजलकार दिनेश चंद्र पांडेय की चीखें दम घोंटू धुएं में दब गईं। इंदिरा नगर सेक्टर 18 के 28 नंबर मकान में दिनेश चंद्र पांडेय पहली मंजिल पर परिवार के साथ सो रहे थे। बगल वाले कमरे में आग लगी और पूरा कमरा जलने लगा। कमरा बंद होने के नाते लपटे बाहर नहीं दिखीं। आग से उठा धुआं बाहर निकलने के बजाय उस कमरे में भर गया जिसमें परिवार सोया हुआ था। सो रहे परिवार की स्थिति यह हो गई कि कोई आवाज भी नहीं लगा पाया। आवाज लगाई भी होगी तो किसी को खबर नहीं लगी। धनतेरस का दिन होने के नाते सभी अपने काम में व्यस्त थे। पहली मंजिल पर आग लगी तो धुआं ऊपर की ओर जाने लगा। नीचे के लोगों को आग की भनक तक नहीं लग पाई। जानकारी तब हुई जब हवा का दबाव कम हुआ और धुआं कुछ नीचे आया।

दिनेश चंद्र पांडेय के किराएदार अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि रात करीब 1030 बजे बच्चों ने कहा कि ऊपर कुछ हुआ है। कहीं से धुएं की गंध आ रही है। जब पत्नी के साथ बाहर निकले तो पहली मंजिल से धुआं उठता देखा। यह देख पुलिस को सूचना दी। अनिल ने बताया कि धुआं इतना ज्यादा था कि पहली मंजिल पहुंचना मुश्किल था।

मूल रूप से कानपुर के रहने वाले थे डीसी पांडेय
रिटायर आईपीएस दिनेश चंद्र पांडेय मूलरूप से कानपुर के आर्यनगर के रहने वाले थे। रिटायर होने के बाद इंदिरा नगर सेक्टर 18 में ही घर बनवा लिया था। यहीं परिवार के साथ रहने लगे थे। दिनेश चंद्र पांडेय के एक बेटे प्रशांत बाहर रहते हैं। दिनेश पांडेय की एक बहन डॉ. सुधारानी कानपुर के एएनडी कॉलेज में शिक्षिका थीं। वह लोकसेवा आयोग की मेंबर भी रह चुकी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed