दीपोत्सव में शामिल होने आज रामलला नगरी की अयोध्या पहुंचेगे पीएम मोदी, एक झलक मोह लेगी मन
लखनऊ
Deepotsav 2022 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार यानी आज दीपोत्सव (Deepotsav 2022) के अवसर पर अयोध्या (Ayodhya) पहुंचेंगे। पीएम मोदी के अयोध्या आगमन पर सुरक्षा के बेहद कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। डीजीपी मुख्यालय ने अयोध्या के आसपास के जिलों में भी पूरी सतर्कता बरते जाने के साथ ही संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है। पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर कई तैयारियां की गई हैं।
इंटरनेट मीडिया पर रहेगी पुलिस और एजेंसियों की नजर
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित संदेशों की भी निगरानी के लिए सोशल मीडिया सेल को सक्रिय किया गया है। प्रधानमंत्री (PM Modi Ayodhya Visit) के आगमन से पूर्व अयोध्या में पुलिस बल के अलावा 10 कंपनी पीएसी व पांच कंपनी सीआरपीएफ भी मुस्तैद की गई है। एडीजी कानून-व्यवस्था का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारी खुद सभी सुरक्षा प्रबंधों को देख रहे हैं। अयोध्या के आसपास के जिलों में भी पूरी सतर्कता बरतने को कहा गया है। कहीं भी किसी संदिग्ध व्यक्ति से गहनता से पूछताछ किए जाने के साथ ही बाहर से आने वाले वाहनों की प्रभावी चेकिंग कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
पीएम मोदी के अयोध्या आगमन पर एटीएस की चप्पे-चप्पे पर नजर
बीते दिनों पीएफआइ (पापुलर फ्रंट आफ इंडिया) व उससे जुड़े संगठनों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद इससे जुड़े सक्रिय सदस्यों द्वारा प्रदेश में गड़बड़ी किए जाने की आशंका को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया था। सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री (PM Modi UP Visit) के आगमन के दृष्टिगत आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) की गई टीमें अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय की गई हैं। इसके अलावा खुफिया इकाइयों को भी अयोध्या व उसके आसपास के जिलों में सक्रिय किया गया है।
पीएम मोदी करेंगे राम लला के दर्शन और आरती
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) चार बज कर 40 मिनट पर साकेत महाविद्यालय परिसर में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद करीब पांच बजे वह रामजन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे। यहां रामलला के दर्शन-पूजन के उपरांत वह मंदिर निर्माण की प्रगति से अवगत होंगे।
पीएम रामलला (Ram Lala) के दरबार में दीप भी प्रज्वलित करेंगे, इसके बाद पांच बजकर 40 मिनट पर यहां से पीएम रामकथा पार्क पहुंच कर भगवान राम के राज्याभिषेक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
करीब 30 मिनट वहां व्यतीत करने के बाद दस मिनट का उनका समय आरक्षित रहेगा, जिसके उपरांत वह छह बज कर 20 मिनट के करीब नयाघाट पहुंच सरयू आरती करेंगे।
साढ़े छह बजे से पीएम राम की पैड़ी पर आयोजित दीपोत्सव में उपस्थित होंगे, जहां 40 मिनट से अधिक का समय बिताएंगे।
पीएम की उपस्थिति में दीपोत्सव का उल्लास आतिशबाजी से भी प्रवाहित होगा। वह करीब 15 मिनट तक आतिशबाजी का भी अवलोकन करेंगे। इसके उपरांत वह रात आठ बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
रामजन्मभूमि में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामलला का गर्भगृह में दर्शन पूजन करेंगे और रामलला के समक्ष दीप प्रज्वलित करेंगे।