ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता व पोषण समिति नें निकाली रैली
भरतपुर
ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता व पोषण समिति नें निकाली रैली,एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ में ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता व पोषण समिति के द्वारा रैली निकालते हुये ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न मुलभुत समस्याओं को लेकर एमसीबी जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, एवं समसयाओं को तत्काल निराकरण कराने की मांग की गई है ।
जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के चैनपुर में स्वास्थ्य विभाग के सैंकड़ों मितानिनों के द्वारा वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया । वहीं मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड के तहत समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में ब्याप्त समसयाओं को लेकर सम्मेलन के दौरान आपस में चर्चा किया गया । इस दौरान सम्मेलन में मौजुद जिला कार्डिनेटर प्रमिला सिंह नें बताया की शाषन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जानकारी देकर योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जाता है । वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न समस्याओं को बताते हुये ब्लाक कार्डिनेटर उषा करयाम नें बताया की 2021 से 2022 तक ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न समस्याओं को लेकर एक रैली निकाल कर एमसीबी कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया गया है । वहीं कलेकटर से मांग किया गया है की ग्रामीण क्षेत्रो में होने वाली समस्याएं बिजली , पेंशन , तेंदूपत्ता बोनस , मजदूरी भुगतान , मध्यान भोजन , स्कूल में शिक्षकों की कमी , जर्जर स्कूल भवन जैसी कई समस्याओं को ततकाल संज्ञान में लेकर उसका निराकरण करानें की मांग किया गया है ।