मुख्यमंत्री से जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और अधिकारियों ने मिलकर दीं दीपावली की शुभकामनाएं
रायपुर
मुख्यमंत्री बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में अनेक जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, नागरिकों ने मिलकर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने सभी लोगों का अपने निवास में स्वागत किया और बड़ी आत्मीयता से शुभकामनाएं स्वीकार की और सभी का मुंह मीठा कराकर उन्हें भी बधाई और शुभकामनाएं दीं।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, विधायक और छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर, श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, श्रीमती छन्नी साहू, छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल, नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे सहित अनेक पार्षदों, नागरिकों, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव वन श्री मनोज कुमार पिंगुआ, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री संजय शुक्ला, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, जनसंपर्क सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. एस. भारतीदासन, सचिव खाद्य श्री टोपेश्वर वर्मा, रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल सहित अनेक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने प्रयास एजुकेशन सोसाइटी के बच्चों को उपहार भेंट कर दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से श्री प्रयास एजुकेशन सोसाइटी के बच्चों ने भी सौजन्य मुलाकात की। बच्चों ने मुख्यमंत्री को अपने हाथों से पेंटिंग किए हुए मिट्टी की दिए भेंट किए। मुख्यमंत्री ने बच्चों को दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं दीं और उपहार स्वरूप चॉकलेट के पैकेट भंेट किये। उपहार पाकर बच्चे काफी खुश थे, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर श्री प्रयास एजुकेशन सोसाइटी के संरक्षक श्री सुशील ओझा और सुश्री यामिनी, स्पूर्ति, प्रीति, झरना एवं खुशी मौजूद थी।