November 24, 2024

तीन मौके जब कोहली ने खेली मैच जिताऊ पारी तो साथी ने उठाया कंधे पर

0

नई दिल्ली
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने मेलबर्न में अपने T20I करियर की बेस्ट पारी खेल कर टीम इंडिया को असंभव दिख रही मैच में 4 विकेट से जीत दिला दी। जैसे ही अश्विन ने आखिरी गेंद पर चौका लगाया सभी भारतीय खिलाड़ी डग-आउट से कोहली की तरफ दौड़ पड़े।

इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा को वह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने विराट कोहली को कंधे पर उठा लिया था और उन्हें घुमाने लगे थे। हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है जब विराट को उनके साथी खिलाड़ी ने इस तरह से कंधे पर उठाया है। इस मैच के अलावा पहले भी दो ऐसे मौके आए हैं जब विराट को यूं उठाया गया था। एक बार युवराज सिंह ने तो दूसरी बार हरभजन सिंह ने उन्हें कंधे पर उठाया था।

2014 टी20 वर्ल्ड कप में युवराज ने किया था ये काम
2014 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 72 रनों की पारी खेली थी जिसके बाद युवराज सिंह ने उन्हें खुशी से कंधे पर उठाया था। मेलबर्न में रोहित शर्मा के उन्हें कंधे पर उठाने के बाद युवराज का यह पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।

2016 में हरभजन ने किया था ये काम
ठीक इसी तरह 2016 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद हरभजन सिंह ने भी उन्हें अपने कंधे पर उठा लिया था। मेलबर्न में खेली गई पारी से पहले कोहली की यह बेस्ट इनिंग थी। इस मैच में उन्होंने 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

कोहली ने मेलबर्न में खेली थी करियर बेस्ट पारी
मेलबर्न में खेला गया मैच टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच था। पाकिस्तान के खिलाफ इस हाईप्रोफाइल मैच में जीत जरूरी थी। भारत के सामने 160 रनों का लक्ष्य था जो उसने विराट की 82 रनों की पारी के दम पर आखिरी ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *