September 23, 2024

विवादों में फंसी कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’

0

कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ जब से रिलीज हुई है, तब से बस इसके बारे में ही बातें हो रही हैं। फिल्म को लेकर हर तरफ लगातार चर्चा हो रही है। फिल्म में वो सबकुछ है, जिसे देखकर लोगों को ये फुल एंटरटेनिंग लग रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। इस बीच इसके एक गाने को लेकर बवाल मच रहा है। दरअसल केरल स्थित बैंड थैक्कुडम ब्रिज ने हिट कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ के खिलाफ साहित्यिक चोरी का आरोप लगाया है। बैंड ने कहा, कंतारा के मेकर्स ने फिल्म के लिए इसके एक गाने ‘नवरसम’ पर चोरी का आरोप लगाया है।

‘नवरसम’ की कॉपी है ‘रूपम’?
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बैंड ने दावा किया कि वराह रूपम गाना उनके गाने नवरसम की एक कॉपी है। बयान में कहा गया है, ‘हम अपने श्रोताओं को यह बताना चाहते हैं कि थैक्कुडम ब्रिज किसी भी तरह से या रूप में कांतारा से संबद्ध नहीं है। ऑडियो के संदर्भ में हमारे आईपी 'नवरसम' और 'वराह रूपम' के बीच समानताएं कॉपीराइट का एक साफ उल्लंघन है।’

क्रिएटिव टीम के खिलाफ करेंगे केस
इसमें आगे कहा गया, ‘हमारे दृष्टिकोण से 'प्रेरित' और 'साहित्यिक चोरी' के बीच की रेखा अलग है और इसलिए, हम इसके लिए जिम्मेदार क्रिएटिव टीम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे। कंटेट और गाने पर हमारे अधिकारों की कोई स्वीकृति नहीं है। फिल्म की क्रिएटिव टीम ओरिजिनल कंटेट के रूप में इसे दिखा रही है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *