दमोह में तीन लोगों की हत्या के मामले में अब तक चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
भोपाल
दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरान गांव में मंगलवार की सुबह हुई तीन लोगों की हत्या के मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में अभी चार आरोपी और फरार है। इनकी तलाश में लगातार छापे चल रहे हैं। गौरतलब है कि जमीन और महिला संबंधी विवाद को लेकर गांव के जगदीश पटेल और घमंडी अहिरवार के परिजवार आमने-सामने आ गए थे। इसी बीच जगदीश पटेल परिवार के लोगों ने ताबडतोड़ गोलियां चलाकर घमंडी अहिरवार,उनकी पत्नी राजप्यारी और बेटा मानक को मौत के घाट उतार दिया। वहीं घमंडी के एक अन्य पुत्र महेश को गंभीर हालत में जिला अस्तपाल में भर्ती कराय गया था। जहां अब उनकी स्थिति पहले से बेहतर बताई जाती है। इस मामले में मंगलवार रात तक एक ही आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी। देर रात पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले में चार आरोपी और फरार है। इनकी तलाश में दमोह और उसके आसपास के जिलों में पुलिस की टीम दबिश दे रही है। एसपी डीआर तेनीवार ने बताया कि जल्द ही बाकी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मायावती ने कहा, दलित सुरक्षा की पोल खोलती है घटना
दमोह जिले में हुई घटना पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि मध्यप्रदेश में भी दलित व आदिवासी समाज पर अत्याचार लगातार जारी है। दमोह जिले के देवराँन में दबंगों ने दलित परिवार पर अन्धाधुन्ध फायरिंग की और फिर पत्थर से कुचलकर तीन लोगों की हत्या कर दी। बाकी घायलों ने भागकर जान बचाई। इस हृदय विदारक घटना की जितनी निन्दा की जाए वह कम है। यह अंधकार युग जैसी ताजा घटना मध्यप्रदेश बीजेपी सरकार में कानून-व्यवस्था के साथ-साथ गरीबों, दलितों, आदिवासियों व महिलाओं आदि की सुरक्षा के मामले में सरकारी विफलता की पोल खोलती है। सरकार ऐसे आपराधिक तत्वों के विरुद्ध नरमी नहीं बल्कि सख्त कार्रवाई करे, बीएसपी की यह माँग है।