30 नवंबर तक मोबाइल में दर्ज करवा सकते हैं E-KYC
भोपाल
वन नेशन, वन कार्ड के तहत राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए एनएफएसए के अंतर्गत सिम्मलित पात्र हितग्राहियों के ई-केवायसी एवं डाटा वेस में मोबाइल नम्बर दर्ज करने के लिए 19 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक अभियान चलाया जाएगा। ई-केवायसी सत्यापन होने पर वन नेशन -वन राशन कार्ड के तहत समूचे देश में किसी भी शासकीय उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त करने की सुविधा होगी। जिला आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी ने बताया कि वास्तविक पात्र हितग्राही की पहचान सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हकदारी अनुसार सामग्री की प्रदायगी प्रदाय सामग्री की हितग्राही को सूचना, ओएनओआर के तहत किसी भी उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त करने में सुविधा प्रदान की जाएगी और अपात्र एवं अस्त्विहीन हितग्राहियों का विलोपन कर नवीन हितग्राही जोडने का लक्ष्य रखा गया हैं। पात्र हितग्राहियों को ई-केवायसी कराने की सुविधा उचित मूल्य दुकानों पर लगाई गई पीओएस मशीन से नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई है। उचित मूल्य दुकान पर हितग्राही द्वारा अपना आधार कार्ड ले जाकर ई-केवायसी करा सकता है। वृद्ध एवं शारीरिक से अक्षम दिव्यांग का केवायसी विक्र ेता द्वारा घर पर जाकर किया जाएगा। जिन हितग्राहियों की वायोमेट्रिक सत्यापन विफल होने के कारण ई-केवायसी नहीं हुई है उन हितग्राहियों को आधार पंजीयन केन्द्र में जाकर वायोमेट्रिक अपग्रेडेशन की कार्यवाही की जाए।