आज से खुल जाएंगे सभी स्कूल, दो दिन बाद फिर छुट्टी
भोपाल
प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल आज यानी 28 अक्टूबर से फिर खुल जाएंगे, करीब एक सप्ताह की मौज मस्ती के बाद फिर से बच्चों को स्कूल जाना पड़ेगा, ऐसे में फिर से स्कूल जाने का रूटिन बनाना थोड़ा मुश्किल भी होगा, क्योंकि सात दिनों की छुट्टी के कारण बच्चों की आदत बदल जाती है, ऐसे में वे भी स्कूल जाने में आनाकानी करेंगे, हालांकि दो दिन स्कूल खुलेंगे, इसके बाद फिर रविवार की छुट्टी आने से बच्चों को एक ब्रेक मिल जाएगा।
जानकारी के अनुसार मप्र शासन द्वारा 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक बच्चों और शिक्षकों सभी की छह दिन की छुट्टी कर दी थी, ऐसे में बच्चों ने इन छह दिनों में घर परिवार के साथ रहकर त्योहार का आनंद लिया, ये छुट्टियां खत्म हो गई , बच्चों को आज से फिर स्कूल जाना पड़ेगा, इसलिए परिजनों को चाहिए कि वे आज से ही बच्चों को स्कूल जाने के लिए तैयार करने लगें, ताकि वे कल सुबह स्कूल जाने के लिए मना नहीं करें, आप बच्चों के स्कूल बैग, बच्चों की किताबें फिर से जमाकर रखें, बच्चों को भी एक बार फिर से अपनी किताबें कॉपियां और पैन पैंसिल आदि बैग में व्यवस्थित रखने को बोलें, उनकी यूनिफार्म भी ही तैयार कर दें, जब आप आज ही उनकी सभी तैयारियां उनके सामने करेंगे, तो निश्चित ही वे भी कल सुबह स्कूल जाने के लिए अपना माइंड सेट कर चुके होंगे, जिससे आपको भी बच्चों को स्कूल भेजने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस माह मिली जमकर छुट्टियां, अब पढ़ाई ही पढ़ाई
त्योहार के कारण बच्चों को इस माह करीब 10 दिन जमकर छुट्टियां मिली, लेकिन अब कोई खास छुट्टियां नहीं आएंगी, इसी के साथ अब परीक्षा का समय भी नजदीक आ रहा है, इस कारण बच्चों को कोर्स पूरा करने से लेकर परीक्षा की तैयारी तक पढ़ाई ही पढ़ाई करना है, परिजनों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को पढऩे पढ़ाने में हर संभव मदद करें, ताकि उन्हें भी किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, उन्हें कल से ये कहकर भी स्कूल जाने के लिए मनाएं कि दो दिन बाद फिर रविवार की छुट्टी आ रही है।