राजाभोज एयरपोर्ट को इंटरनेशनल स्तर का एयरपोर्ट बनाने की कवायद फिर तेज
भोपाल
राजाभोज एयरपोर्ट को इंटरनेशनल स्तर का बनाने के लिए मूलभूत सुविधाओं की फाइल एक बार फिर चल पड़ी है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही राजाभोज एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन शुरू हो जाएगा। 22 अगस्त को भोपाल दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह घोषणा की थी कि राजाभोज एयरपोर्ट को इंटरनेशनल स्तर का एयरपोर्ट बनाया जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया के अधिकारी इस संबंध में कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन सूत्रों की मानें तो इस परिमशन की फाइल 2019 से चल रही है, लेकिन अब तक परिमशन ही नहीं मिल पाई थी। इस मामले में अब उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी एक से दो महीने में प्रक्रि या पूरी होकर क्लीयरेंस मिल जाएगी। इमीग्रेशन और कस्टम विभाग की परिमशन मिलने के बाद एयरपोर्ट को इंटरनेशनल का दर्जा मिल जाएगा। यूएई, दुबई और बैंकाक जैसे स्थानों के लिए फ्लाइट्स शुरू हो सकती हैं।
5 फ्लाइट कैंसिल
राजा भोज एयरपोर्ट पर यात्रियों की कमी के चलते पिछले 5 दिन में 5 फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा। बुधवार को इंडिगो की 6ई-6822 दिल्ली-भोपाल फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया। उस दिन 180 सीटर बस में मात्र 42 बुकिंग थीं। गुरुवार को इंडिगो की 6ई-7829 आगरा-भोपाल फ्लाइट को 72 सीटर एटीआर में मात्र 14 यात्री मिलने के कारण कैंसिल कर दिया गया।