हिरन्या सुसाइड मामले में 5 माह बाद हुई FIR दर्ज
इंदौर
इंदौर में 15 मई को राजेन्द्र नगर क्षेत्र में ब्लैकमेलिंग से तंग आकर डॉक्टर की बेटी हिरन्या उर्फ गुनगुन के सुसाइड करने के मामले में 5 महीने बाद 2 पर FIR दर्ज हुई है।
पुलिस ने हिरन्या उर्फ गुनगुन निवासी सिलीकॉलन सिटी की मौत के मामले में उसकी दोस्त शीतल और कैफे संचालक हर्षवर्धन के खिलाफ प्रताड़ित करने के मामले में केस दर्ज किया है। दोनों ने मृतिका को बिना बताए निजी फोटो उसके मोबाइल से चुराने के साथ ही चोरी छुपे उसके सिगरेट पीते हुए और कपड़े बदलते हुए फोटो खींचकर उन्हें वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल किया था। जिससे परेशान होकर हिरन्या ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
जांच में पता चला है कि हिरन्या को बोल्ड फोटोज खिंचाने का शौक था और जिस सहेली से वो बोल्ड तस्वीरें खिंचवाती थी वही सहेली उसे फोटोज को वायरल करने की धमकी दे रही थी। अंदेशा है कि इसी से परेशान होकर छात्रा ने सुसाइड किया था।