दादर-गोरखपुर-दादर और एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन अभी चलती रहेगी
भोपाल
दीपावली और छठ के दौरान शुरू की गई दो और स्पेशल ट्रेन का समय बढ़ा दिया है. रेलवे ने इन ट्रेन को फिलहाल बंद ना करने का फैसला किया है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दादर गोरखपुर दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का समय बढ़ाया जा रहा है. रेलवे ने ये फैसला यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया है.
दादर-गोरखपुर-दादर ट्रेन सप्ताह में चार दिन चलाई जा रही है. इस स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, जो भोपाल मण्डल के हरदा, इटारसी, रानी कमलापति एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी. फिलहाल दादर से गोरखपुर के बीच सप्ताह में चार दिन चलाई जा रही गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस 29.11.2022 तक तथा गोरखपुर से दादर के बीच सप्ताह में चार दिन चलाई जा रही गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 01.12.2022 तक अपने निर्धारित दिन एवं समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी.
ट्रेन शेड्यूल
गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर से 29 नवंबर तक सप्ताह में चार दिन प्रति मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को दादर स्टेशन से दोपहर 14.15 बजे चलेगी. ये अगले दिन रात 1.05 बजे हरदा पहुंचकर वहां से 01.07 बजे रवाना होकर रात 02.25 बजे इटारसी पहुँचेगी. इटारसी पर 10 मिनट रुककर वहां से 02.35 पर रवाना होकर सुबह 4 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. यहां से 04.05 बजे रवाना होकर सुबह 06.45 बजे बीना और तीसरे दिन रात 02.45 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 1 नवंबर से 1 दिसंबर तक सप्ताह में चार दिन प्रति सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से दोपहर 14.25 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.40 बजे बीना पहुंचेगी. दोपहर 13.45 बजे रानी कमलापति, 15.15 बजे इटारसी, 16.18 बजे हरदा और तीसरे दिन रात 03.35 बजे दादर स्टेशन पहुंचेगी
गाड़ी के हॉल्ट रास्ते में यह गाड़ी कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल, खजुराहो, महोबा, बाँदा, चित्रकूट, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औनिहार, मऊ, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी
एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ी
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलाई जा रही गाड़ी संख्या 02105/02106 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन की अवधि एक-एक ट्रिप बढ़ाई गई है. गाड़ी संख्या 02105 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 2 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन सुबह 05.15 बजे प्रस्थान कर, 15.51 बजे हरदा, 17.10 बजे इटारसी, 18.35 बजे रानी कमलापति, रात 21.55 बजे बीना और अगले दिन शाम 17.15 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02106 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 4 नवंबर को गोरखपुर स्टेशन से रात 03.00 बजे रवाना होकर शाम 19.55 बजे बीना, 22.25 बजे रानी कमलापति, अगले दिन आधी रात 00.25 बजे इटारसी, 01.30 बजे हरदा और दोपहर 13.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी.