September 23, 2024

भाजपा ने ST सीटों पर प्रभाव जमाने बनाई रणनीति

0

भोपाल
मध्य प्रदेश में आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित 47 विधानसभा सीटों पर जीत की रणनीति बनाने के लिए आज भाजपा का एसटी मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी झाबुआ में जुटे हैं। इनके साथ प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद हैं। गौरतलब है कि इस वक्त विधानसभा में भाजपा के पास 47 में से महज 20 सीट ही कब्जे में हैं। इसलिए प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सबसे ज्यादा फोकस हारी हुई सीटों पर जीत की रणनीति बनाने पर ही रहा।

इसलिए चुना झाबुआ
आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित विधानसभा सीटों में 22 सीटें मालवा और निमाड़ क्षेत्र में आती है। इनमें से भाजपा के पास महज 8 सीटें ही हैं। ऐसे में कार्यसमिति की बैठक झाबुआ जिले में की जा रही है, ताकि इसका संदेश यहां की सभी सीटों पर पहुंच सके। बैठक में आदिवासी इलाकों के लिए संगठन की ओर से विशेष कार्ययोजना बनाई गई है। वहीं वीडी शर्मा ने कहा कि अनुसूचित जनजाति के लिए भाजपा की सरकार हमेशा बेहतर करने का प्रयास करती है। सरकार और संगठन लगातार इस वर्ग की बेहतरी के लिए काम कर रहा है। केंद्र सरकार भी इस वर्ग को मुख्य धारा से जोड़ने के अलावा इनकी उन्नति और प्रगति के लिए लगातार काम कर रही है। शर्मा ने कहा कि एसटी वर्ग के बीच में सभी को जाना चाहिए, और संगठन के लोग बताए कि सरकार ने उनके लिए कई योजनाएं चला रखी है। उनका लाभ उन्हें दिलाया जाए। उनकी परेशानी में संगठन के लोग साथ में खड़े रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *