रीवा मे फिर छली गयी द्रोपदी फिर हुआ चीर हरण
द्रोपदी नोच डाली गयीं, घर से सीता निकाली गयीं आज या कल के दौर मे, बेटियां कब औऱ कहाँ सम्हाली गयीं
रीवा
राजीव तिवारी की खास रिपोर्ट जीहाँ द्वापर युग की द्रोपदी आज भी छली जा रही है अब फर्क सिर्फ इतना है की द्वापर युग मे मुरली मनोहर कृष्ण द्वारा द्रोपदी की लाज की रक्षा की गयी थी परन्तु आज के घोर कलयुग की द्रोपदी रोज छली जा रही हैं आए दिन चीर हरण की शिकार हो रही हैं l मामा का बुलडोजर देखकर भी अपराधियों मे खौफ नहीं है l भांजीयों की लुटती आबरू बार बार मामा शिबराज सिंह से यही कहती हैं की मेरी लाज बचा लीजिये lखबर रीवा जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र से है ,जहां घास काटने पहुंची किशोरी को अकेला पाकर आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है, शोर शराबा सुनकर पीड़िता का भाई पहुंचा तो आरोपी मौके से भाग निकला, घटना की जानकारी परिजनों को दी गई तो परिजन किशोरी को लेकर थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
किशोरी के साथ दुष्कर्म की जानकारी लगते ही नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर घेराबंदी की और आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। दरअसल मामला नईगढ़ी थाना क्षेत्र के का है, जहां किशोरी अपने भाई के साथ खेत घास काटने गई थी, भाई पानी लेने चला गया तभी किशोरी को अकेला पाकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है , आरोपी रविंद्र कुशवाहा निवासी भीर ने वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।