सांसद केपी यादव बोले- मंत्री प्रद्युम्न जनता के लिए चप्पलें उतारीं
भोपाल
मप्र की राजनीति में इन दिनों खराब सड़कें सबसे बड़ा मुद्दा बनी हुई हैं। विपक्ष जहां सरकार पर हमलावर है, वहीं सरकार के मंत्रियों और विधायकों को खराब सड़कों के कारण जनता की नाराजगी झेलनी पड़ रही है। अपने इलाके में सड़कों की खराब स्थिति से परेशान सिंधिया समर्थक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पिछले हफ्ते सड़कें बनने तक चप्पल-जूते पहनना छोड़ दिया।
मंत्री तोमर अब पूरे समय नंगे पैर ही घूम रहे हैं। तोमर के ऐलान के बाद सीएम ने भोपाल की सड़कों पर रात में घूमकर रियलिटी चेक कर अफसरों की क्लास लगा दी। सड़कों को लेकर मची सियासत के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोकसभा चुनाव हराने वाले गुना सांसद केपी यादव ने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की पहल का समर्थन किया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की समिति में मप्र के एकमात्र सदस्य सांसद केपी यादव भोपाल में एम्स का निरीक्षण करने पहुंचे थे।