September 22, 2024

कोनैता हत्या कांड का चौथा आरोपी भी हुआ गिरफ्तार जिले के सभापुर थाना पुलिस की कार्यवाही

0

सतना
 जिले के सभापुर थाना क्षेत्र के कोनैता ग्राम में विगत दिनांक 26 अक्टूबर 2022 की रात्रि मलखान सिंह नामक युवक ने अपने घर के सामने शराब के नशे में अश्लील बातें करने वालों को जब रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने मलखान सिंह पिता लोटन सिंह उम्र 35 वर्ष की उसके पिता लोटन सिंह की नजरों के सामने गोली मार दी जो लोटन सिंह को पेट में लगी और सभी आरोपी मौके से अलग-अलग दिशा में फरार हो गए परिजनों द्वारा मलखान सिंह को तत्काल मोटरसाइकिल से बिरसिंहपुर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने प्रारंभिक उपचार बाद तत्काल जिला अस्पताल सतना रेफर कर दिया गया वहां भी डॉक्टरों ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जिसे परिजन जबलपुर ले जा रहे थे किंतु रास्ते में ही आहत मलखान सिंह ने दम तोड़ दिया, इस घटना की रिपोर्ट  पर थाना सभापुर में प्रारंभिक तौर में तीन आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 194/ 22 धारा 294 ,323, 307, 34, ताजी राते हिंद के तहत दर्ज कराई, मृतक की मर्ग डायरी प्राप्त होने पर मामले में धारा 302 बढ़ाई गई घटना गंभीर किस्म की थी जिस पर पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता के मार्गदर्शन में सभापुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा त्वरित एवं सटीक कार्यवाही करते हुए महज 24 घंटों के अंदर मामले के नामजद तीनों आरोपी संदीप गौतम, विकास सिंह, एवं अमित तिवारी तीनों निवासी ग्राम नयागांव थाना सभापुर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा ,खाली खोखा ,व दो जिंदा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त कर ली गई एवं मामले में धारा 25,27, आर्म्स एक्ट 11,13 ए डी एक्ट बढ़ाया जाकर आरोपियों को सलाखों के पीछे डाल दिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों तथा अन्य साक्षीगणों से पूछताछ पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि आरोपी गण की संख्या 4 थी, जिस पर चिन्हित कर आरोपी तेजराज दहिया उर्फ शिबू दहिया उम्र 22वर्ष पिता भूरा दहिया निवासी ग्राम बांधी थाना सभापुर की तलाश उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश देकर की गई ,वा आज दिनांक 30 अक्टूबर 2022 को तेजराज दहिया उर्फ शिबू को भी गिरफ्तार कर लिया  गया आरोपी जिसे न्यायलय भेजा जावेगा

 सराहनीय भूमिका
राजेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी, वीरेंद्र कुमार तिवारी उपनिरीक्षक, आशीष तिवारी प्रधान आरक्षक, सुरेश सिंह प्रधान आरक्षक, संजय यादव आरक्षक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed