September 22, 2024

गैंगस्टर प्रिंस से जुड़े 4 शूटरों को, इंदौर क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

0

इंदौर
 इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पंजाब और हरियाणा के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक इन बदमाशों के तार वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान से जुड़े हुए हैं। यह उसी के लिए पिस्टल और कारतूस खरीदने के लिए इंदौर आए थे लेकिन क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गए। बदमाशों के पास से चार पिस्टल और 30 कारतूस भी बरामद किए गए हैं। जिस प्रिंस खान के लिए यह काम कर रहे हैं वह धनबाद में कारोबारियों से वसूली करने के लिए फेमस है और एसपी को भी वीडियो के जरिए धमकी दे चुका है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सनमदीप निवासी फतेहाबाद, कुलबीर निवासी मनसा, मनदीप निवासी सिरसा और निर्मल निवासी भटिंडा को पिस्टल और कारतूस खरीदने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया है। इन सभी को पिपलियाहाना ओवर ब्रिज के नीचे से गिरफ्त में लिया गया है। पुलिस को मुखबिर के जरिए यह सूचना मिली थी कि पंजाब और हरियाणा के कुछ बदमाश हथियार खरीदी के लिए इंदौर पहुंचे हैं। इसके बाद कार्रवाई करते हुए गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने इन चारों को पकड़ लिया।

आरोपितों को पकड़ने के बाद जब तलाशी ली गई तो इनके पास से चार पिस्टल और 30 कारतूस भी बरामद हुए। पूछताछ में यह सामने आया है कि यह गैंगस्टर प्रिंस खान से जुड़े हुए हैं और उसके लिए हथियार खरीदने के लिए इंदौर आए थे। पकड़े गए आरोपियों में से सनमदीप पर कई तरह के अपराध दर्ज है। जिस प्रिंस खान के लिए ये काम कर रहे हैं उस पर हत्या, अवैध वसूली, हत्या की कोशिश और धमकी देने जैसे कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है। कुछ समय पहले उसने एक ठेकेदार के घर गोलियां चलवा दी थी और एसपी को भी वीडियो के जरिए धमकी दी थी।

इन चार बदमाशों को पकड़ने के अलावा क्राइम ब्रांच को एक और सफलता मिली है। उन्होंने इन चारों को हथियार सप्लाई करने आने वाले सिकलीगर को भी गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच ने नानू सिंह निवासी धामनोद को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 3 कट्टे सहित पिस्टल और कट्टे बनाने की भट्टी और औजार जब्त किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *