मैहर टीआई संतोष तिवारी ने उचेहरा के दारु तस्कर को धर दबोचा, भेजा गया जेल
सतना
थाना मैहर की पुलिस अवैध शराब के विरुध्द बडी कार्यवाही 58 लीटर अवैध शराब के साथ शराब तस्कर रामगोपाल कुशवाहा निवासी चदुआ टोला इचौल थाना उचेहरा जिला सतना गिरफ्तार।
श्री आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री एस के जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना, श्री लोकेश डाबर एसडीओपी मैहर के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी।
घटना विवरण
दिनांक 30/10/2022 को मुखबिर से सूचना मिली कि रामगोपाल कुशवाहा भारी मात्रा मे अवैध शराब मैहर तरफ से उचेहरा तरफ अपने हैवी डियूटी मोपेड क्र MP19MP4387 मे लाद कर बिक्री करने लेकर जा रहा है यदि तुरन्द दबिश दी जाए तो सफलता मिल सकती है मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने से हमराह स्टाप के जीतनगर रेल्वे पुल के पास मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई जो एक व्यक्ति अपनी हैवी डियूटी मोपेड क्र MP19MP4387 आते दिखा जिसे रोककर चेक किया तो बोरी के अन्दर 06 पेटी मे देशी मदिरा शराब खाकी रंग के कागज के कार्टून प्रत्येक कार्टून मे 50- 50 पाव एंव एक पेटी गोवा व्हिस्की शराब खाकी रंग के कागज के कार्टून मे 30 पाव गोवा शराब प्रत्येक पाव 180 ml शराब भरी हुई कुल मात्रा करीबन 58 लीटर कीमती 36000 रुपये रखे पाये जाने पर जप्त किया गया आरोपी का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने आऱोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबध्द किया गया आरोपी के कब्जे से बरामद अवैध शराब के सम्बध मे भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है ।
जप्त मशरुका
बोरी के अन्दर 06 पेटी मे देशी मदिरा शराब खाकी रंग के कागज के कार्टून प्रत्येक कार्टून मे 50- 50 पाव एंव एक पेटी गोवा व्हिस्की शराब खाकी रंग के कागज के कार्टून मे 30 पाव गोवा शराब प्रत्येक पाव 180 ml शराब भरी हुई कुल मात्रा करीबन 58 लीटर कीमती 36000 रुपये एंव घटना मे प्रयुक्त हैवी डियूटी मोपेड क्र MP19MP4387 कीमती 25000 रुपये ।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी
रामगोपाल कुशवाहा पिता शंखा कुशवाहा उम्र 45 साल निवासी चदुआ टोला इचौल थाना उचेहरा जिला सतना
सराहनीय भूमिका
अवैध शराब तस्कर की धरपकड एंव अवैध शराब की खेप पकडने मे निरीक्षक संतोष तिवारी थाना प्रभारी मैहर के नेतृत्व मे, उनि एन एस सेंगर , प्रआर 676 ऋषभ छारी आर 36 अनूप तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है ।