September 22, 2024

हजारों की संख्या में घुघरी पहुंचे दर्शकों ने कबड्डी एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का जमकर लुप्त उठाए

0

मंडला
सुड़गांव ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा का नवाचार फलीभूत होता दिखाई दिया। विधायक के नेतृत्व में 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथ शाह समिति घुघरी के तत्वावधान में बस स्टैंड घुघरी में आल ऑल इंडिया ओपन ग्रामीण  वॉलीबाल व कबड्डी प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया। जिसमें प्रादेशिक, राष्ट्रीय के साथ स्थानीय टीमों ने भाग लिया है। 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक वाॅलीबाल के 78 , कबड्डी के 39 जिसमें 12 टीम महिला के एवं ओपन वाॅलीबाल के 4 टीम रहे। इस प्रकार से सभी टीमों ने भाग लिये। वही 27 से 30 अक्टूबर तक चली प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में दूर- दूर से दर्शक पहुंचकर  और शानदार खेलों का लुत्फ उठाते रहे। दर्शकों की खासी भीड़ देखने को मिली। खेल प्रतियोगिता का समापन 30 अक्टूबर को किया गया है जिसमें बिछिया विधायक ने जिले के सभी खेलप्रेमी जनों व खिलाड़ियों, समाज सेवी, विशेष सहयोग प्रदान करने वाले विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, मीडिया साथियों व वरिष्ठ नागरिकों का आभार व्यक्त किया।
        
इस दौरान बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा जी के संरक्षण में, शंकरशाह- कुंवर रघुनाथशाह समिति घुघरी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गणों सहित इस खेल प्रतियोगिता में शासकीय विभागों के अधिकारी- कर्मचारी एवं समस्त नागरिकों का विशेष रूप से योगदान रहा है।

प्रतिभागियों को दी गई पुरुष्कार
27 से 30 अक्टूबर तक चली खेल प्रतियोगिता में अच्छी प्रदर्शन करने वाले टीमों को खेल समापन के पश्चात  पुरुष्कार दी गई। जिसमें बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा व मंच पर उपस्थित अतिथियों के करकमलों से खिलाडियों को नगद राशि, शील्ड कप व मेंडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। वही इस खेल प्रतियोगिता में विशेष सहयोग प्रदान कर सफल बनाने वाले शंकरशाह- कुंवर रघुनाथशाह समिति घुघरी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, समाज सेवी, खेल विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस विभाग के अधिकारी- कर्मचारी, अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी व वरिष्ठ नागरिकों, सोशल मीडिया को मेंडल एवं प्रमाण पत्र से मंचासीन अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।

इनका कहना
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं के प्रति मेरा लगाव, उनके खेलों के प्रति जागरूकता लाने के हिसाब यह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें जिले से बाहर की टीमों ने भाग लिये। इस परंपरा के प्रति यह खेल प्रतियोगिता प्रतिवर्षानुसार किये जायेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *