भोपाल दुग्ध संघ को मिला ए+ ग्रेड
भोपाल
भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा भोपाल सहकारी दुग्ध संघ को विभिन्न मानकों के आधार पर 106 में से 101 अंक दिये गये हैं। प्रदेश के किसी भी दुग्ध संघ को पहली बार इतने अंक प्राप्त हुए हैं। भोपाल दुग्ध संघ को ऑडिट में ए+ ग्रेड प्राप्त हुआ है। दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.पी.एस. तिवारी ने बताया कि पिछले वर्ष भी दुग्ध संघ को 96 अंकों के साथ ए+ ग्रेड मिला था। ए+ ग्रेड के लिए 95-106 अंक श्रेणी सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निर्धारित है।
मंत्री पटेल ने दी बधाई
पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने भोपाल दुग्ध संघ को लगातार भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा ए+ ग्रेड और ऑडिट में 5 अंक की उल्लेखनीय वृद्धि के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है। मंत्री पटेल ने कहा है कि प्रयास करें कि अगली बार दुग्ध संघ को पूरे 106 अंक प्राप्त हों। भोपाल दुग्ध संघ को यह अंक सभी आयामों में स्वच्छता, अनुभवी और तकनीकी ज्ञान से संपन्न स्टाफ, दूध और दुग्ध उत्पादों के बेहतर प्रबंधन, कोल्ड स्टोरेज का हर 2 घंटे में तापमान मापन, द्वार पर प्लास्टिक स्ट्रेप कर्टेन, डबल डोर स्लाडिंग आदि में प्राप्त हुए हैं।